फोटो सुभाष के फोल्डर में -परिसर की हुई साफ -सफाई व रंग रोगनआज सुबह से होगा धार्मिक कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरसंत मेरी चर्च में प्रभु यीशु का जन्मदिन आस्था व श्रद्धा के साथ गुरुवार को मनाया जायेगा. 25 दिसंबर गुरुवार को क्रिसमस है. इसको लेकर क्रिश्चन धर्मावलंबियों में खुशी का माहौल है. मौके पर देवघर के मुख्य चर्च में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहां एक सप्ताह से काम चल रहा है. चर्च के बागानों की साफ -सफाई की गयी है. दीवारों का रंग-रोगन किया गया. सत्संग स्थित संत मेरी चर्च को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसके चारों ओर आकर्षक लाइट लगायी जा रही है. इसमें दीवारों के बाहर लीची बल्ब लगाया गया है. चर्च के शिखर पर एलइडी लगायी गयी है. मुख्य गेट को बैलून व फूलों से सजाया गया है. रंग-बिरंगे बैलून व फूलों की सुंदरता दूर से ही श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस संबंध में अरविंद किस्कू ने बताया कि मुख्य पादरी रेव्ह एल मुर्मू देवघर पहुंच चुके हैं. गुरुवार का सारा कार्यक्रम रेव्ह मुर्मू के मार्गदर्शन में होगा. प्रभु के जन्मदिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे से होगा. मौके पर सामूहिक प्रार्थना, वर्तमान युग में बाइबिल के महत्व, केक प्रसाद व कैंडिल प्रज्वलन आदि कई कार्यक्रम किये जायेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ए मुर्मू परिवार, प्रमोद सोरेन एंड परिवार, श्रीतृ सोरेन, नागाम किस्कू एंड परिवार, राजू जॉन एंड परिवार, कोकिला दीदी, मालती दी, पिंटू मंगल, मंटू लाल आदि क्रिश्चन धर्मावलंबी जुटे हुए हैं.
BREAKING NEWS
दुल्हन की तरह सजा सत्संग का संत मेरी चर्च
फोटो सुभाष के फोल्डर में -परिसर की हुई साफ -सफाई व रंग रोगनआज सुबह से होगा धार्मिक कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरसंत मेरी चर्च में प्रभु यीशु का जन्मदिन आस्था व श्रद्धा के साथ गुरुवार को मनाया जायेगा. 25 दिसंबर गुरुवार को क्रिसमस है. इसको लेकर क्रिश्चन धर्मावलंबियों में खुशी का माहौल है. मौके पर देवघर के मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement