जसीडीह: देवघर प्रखंड के पंचायतों में बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया. प्रखंड के ङिालुआ चांदडीह, टावाघाट, खोरीपानन आदि पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर पंचायती राज के बारे में पर चर्चा की गयी.
साथ ही पंचायतों की समस्या व विकास आदि की चर्चा कर कई निर्णय लिया गया. ङिालुआ चांदडीह के मुखिया दिवाकर चौधरी ने पंचायत क्षेत्र में हो रहे कार्य एवं विकास की चर्चा किये. इस अवसर पर उपमुखिया मंजू देवी,वार्ड सदस्य ऊषा देवी,विष्णु राणा, सुंदरी देवी आदि उपस्थित थे. वही टावाघाट पंचायत के मुखिया राकेश रंजन ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायत के कोड़ाडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी परिसर में कार्यक्रम कर ग्रामीणों को पंचायती राज के बारे में अवगत कराया.
साथ ही निर्णय लिया कि दो मई से 25 मई तक पंचायत के घर-घर भ्रमण कर पानी की समस्या से अवगत होकर उसका समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर उपमुखिया हेमावती देवी सहित वार्ड सदस्यों, जल सहिया व ग्रामीण आदि उपस्थित थे. जबकि खोरीपानन मुखिया सुरेंद्र वर्णवाल ने पंचायत भवन में कार्यक्रम कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पंचायत सेवक, रोज गार सेवक आदि थे.