18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालटेन का युग खत्म, अब बल्ब का जमाना : सुमो

देवघर/मधुपुर/देवीपुर/सोरानायठाढ़ी: बिहार में जब तक भाजपा के साथ जदयू की सरकार चली तो बिहार विकास के क्षेत्र में आगे निकल गया. लेकिन जब से जदयू अलग होकर राजद के साथ गयी तो बिहार में विकास ठप हो गया है. उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मोहनपुरहाट में चुनावी सभा में कही. उन्होंने […]

देवघर/मधुपुर/देवीपुर/सोरानायठाढ़ी: बिहार में जब तक भाजपा के साथ जदयू की सरकार चली तो बिहार विकास के क्षेत्र में आगे निकल गया. लेकिन जब से जदयू अलग होकर राजद के साथ गयी तो बिहार में विकास ठप हो गया है. उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मोहनपुरहाट में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालू के समर्थन से सरकार चल रही है. लालू प्रसाद विकास के सबसे बड़े बाधक हैं.

लालू के कारण बिहार पीछे चला गया था. यही स्थिति देवघर विधान सभा में रही, चूंकि यहां राजद के विधायक सुरेश पासवान हैं. पर्यटन मंत्री के पद पर रहने के बाद भी सुरेश पासवान ने पिछड़ा इलाका मोहनपुर प्रखंड में विकास नहीं किया.आज भी बिजली के लिए कई गांव तरस रहा है. अब लालटेन का युग चला गया है. अब बल्ब की रोशनी का जमाना है. जनता को निर्णय लेना है कि वे लालटेन युग में रहेंगे या फिर नरेंद्र मोदी के साथ बिजली की रोशनी में रहेंगे.

देवघर प्रखंड के सिमरा के सभा में उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी राज पलिवार को जिताने की अपील की. मौके पर अवनि भूषण, मो शाहिद, पप्पू यादव, अजय सिंह, सुशांत राय, लोकनाथ खंडेलवाल, भरत भैया, अरूण वर्णवाल आदि थे. वहीं सोनारायठाढ़ी प्रखंड के असुरबंधा मैदान में चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी अभयकांत प्रसाद के पक्ष में वोट अपील की. मौके पर कटोरिया विधायक सोनेलाल हेंब्रम, भाजपा किसान मोरचा जिलाध्यक्ष चतुरानंद यादव, जिप सदस्य, सुनीता सिंह, बंटी मिश्र, गोपाल चंद्र राय, पशुपति राउत, आशीष यादव, जयकांत मंडल, राकेश चौधरी आदि थे. मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण ने किया.

कोई नहीं रोक सकता द्वारिका का रथ : नंदकिशोर

मोहपुर की सभा में पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी को झारखंड की सत्ता में घुसने नहीं देने का बयान दिया है. लालू प्रसाद को याद रखना चाहिए नरेंद्र मोदी द्वारिका के हैं. द्वारिकावासी का रथ कोई नहीं रोक सकता. श्री यादव ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो मोहनपुर प्रखंड के विकास के लिए बिहार से भी आना पड़ा तो आयेंगे. दोनों नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव, चंद्रशेखर यादव, चंद्रमोलेश्वर यादव, जगरनाथ यादव, संजय गुप्ता, पप्पू राव, राजेश दास,भोला गुप्ता, विभूति झा, अजय सिंह व राजेश गुप्ता आदि थे. दोनों नेताओं ने देवीपुर में भी जनसभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel