देवघर: एनआरएचएम के अनुबंध कर्मचारी हड़ताल पर रहने के बावजूद अस्पताल रजिस्टर में उपस्थिति बनायी है. इसकी शिकायत अस्पताल क्लर्क ने उपाधीक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा से की. उन्होंने कहा कि हड़ताली अनुबंध कर्मी, जिन्होंने उपस्थिति बनायी है. इसका ब्योरा उपलब्ध कराया गया. कर्मी हड़ताल पर रहते हुए उपस्थिति बनाये हैं.
उसकी शिकायत सदर उपाधीक्षक ने सिविल सर्जन से कर दी है. प्रभारी सिविल सर्जन ने फैक्स के माध्यम से प्रिंसिपल सेक्रेटरी को शिकायत की है .
उन्होंने कहा कि कर्मियों पर कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग करेगी. वहीं विभाग का कहना है कि नियमत: हड़ताल पर जाने से 48 घंटे पूर्व सिविल सर्जन को सूचित कर देना चाहिए था, लेकिन कर्मियों ने मंगलवार शाम को सूचित किया और बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.