19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : सारठ में की गयी छापेमारी, छह बाइकों के साथ 22 साइबर संदिग्ध हिरासत में

साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी कपसा गांव में काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान 22 साइबर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

प्रभात खबर टोली, देवघर/सारठ बाजार : साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी कपसा गांव में काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान 22 साइबर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. वहीं आठ-नौ लोग पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकले. पकड़े गये संदिग्धों को पुलिस देवघर साइबर थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है. इनलोगों के पास से छह बाइक, करीब 25 मोबाइल, दो दर्जन से अधिक फर्जी सिम कार्ड आदि जब्त किये गये हैं. जब्त मोबाइल व सिम कार्ड में पुलिस क्राइम लिंक का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि पुलिस के कोई भी पदाधिकारी अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. यह पहला मामला होगा जब पुलिस ने एक साथ 20 से अधिक साइबर संदिग्धों को छापेमारी कर पकड़ा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस छापेमारी में देवघर साइबर थाने के इंस्पेक्टर, एसआइ रैंक के चार-पांच पदाधिकारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों के अलावा सारठ सहित आसपास पालोजोरी, खागा, चितरा थाना व पथरड्डा ओपी के भी पदाधिकारी, पुलिसकर्मी शामिल थे. उन्होंने सुबह करीब आठ बजे से ही घेराबंदी शुरू कर छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी. उधर अलग-अलग अन्य थाना क्षेत्रों से भी पुलिस सात साइबर संदिग्धों को लाकर पूछताछ करने में जुटी है.

हाइलाइट्स

अन्य थाना क्षेत्रों के सात साइबर संदिग्धों से भी पूछताछ

सुबह में ही घेराबंदी कर शुरू किया छापेमारी अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel