देवघर: संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने चुनाव पदाधिकारी टीके सिंह को पत्र लिख कर चुनाव कार्यक्रम में संशोधन की मांग की है. 30 जून को कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में 19 जुलाई को द्वि-वार्षिक आम सभा व नये कार्यकारिणी व पदाधिकारियों के चुनाव के लिए निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की पहली बैठक भी 19 जुलाई को रखी गयी है.
23 जुलाई से शुरू होने वाले श्रवणी मेला -2013 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. 13 जून की कार्यकारिणी बैठक में 19 जुलाई को चुनाव संपन्न कराने की बात कही गयी थी.
निर्णय को ध्यान में रखते हुए चुनाव कार्यक्रम में फेरबदल करने की मांग की है. मांग करने वालों में चेंबर के अध्यक्ष राजेश राजपाल, महासचिव ओम प्रकाश छावछरिया, बिनोद सुल्तानियां, पवन टमकोरिया, प्रेम अग्रवाल, आलोक मल्लिक, अलख निरंजन शर्मा, भीष्म देव यादव, संजय कुमार आदि शामिल हैं.