देवघर: देवघर नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कुल 1220 बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर नगर निगम में शुक्रवार को साक्षात्कार का आयोजन किया गया. साक्षात्कार में दर्जनों युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया.
सीइओ अलोइस लकड़ा ने बताया कि अलग-अलग कुल 10 ट्रेड में बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने व रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. बेरोजगारों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए कुल आठ कंपनियों को लगाया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनाव के बाद शुरू किया जायेगा.