देवघर: विधानसभा चुनाव 2014 के पांचवें चरण का नामांकन बुधवार को समाप्त हो गया. अंतिम चरण में संताल परगना के कुल 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.
इन विधानसभा सीटों पर कई दिग्गजों के बीच जंग देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री लोबिन हेंब्रम सहित झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए साइमन मरांडी, हेमलाल मुमरू, झाविमो के महासचिव प्रदीप यादव, स्टीफन मरांडी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम, उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व मंत्री हरिनारायण राय जैसे दिग्गज इन सीटों पर किस्मत अजमा रहे हैं. गुरुवार को प्रत्याशियों के आवेदन का स्क्रुटनी होना है. छह तक प्रत्याशी नाम वापसी की तिथि है. अंतिम दिन बुधवार को 77 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.