-प्रदीप ने की घातक गेंदबाजी-जड़े पांच विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-आज से होगा ए डिवीजन मैच शुरू-पहले दिन होगा बीसीसी का मुकाबला सोनेट से संवाददाता, देवघरप्रदीप व अमित की शानदार प्रदर्शन से बी डिवीजन क्रिकेट मैच में सुपर किंग ने सनराइज को 41 रनों से पराजित कर दिया. प्रदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जबकि अमित ने आक्रामक बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम पर कहर बरपाया. उन्होंने 10 चौके की मदद से अर्द्धशतक जड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन क्रिकेट मैच में सुपर किंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें अमित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके की मदद से 59 रनों की पारी खेली. जबकि विक्की ने 20, अमन ने 14 व अनूप ने आठ रनों का योगदान दिया. सनराइज की ओर से गेंदबाजी करते हुए किशन ने 30 रन देकर तीन विकेट झटके. जबकि सोनू साह, पंकज ने एक -एक व दो विकेट रन आऊट हो गयी. जवाब में उतरी सनराइज की टीम 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी. इसमें ऋषभ ने 26, सचिन ने 14, बजरंगी ने 13 व विट्टू ने नौ रनों का योगदान दिया. सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रदीप ने 26 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि गोपी, संतोष, प्रकाश ने एक-एक व दो विकेट रन आऊट हो गयी. पंकज राज और पिंटू साह अंपायर तथा परिणव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.
BREAKING NEWS
सुपर किंग ने सनराइज को हराया
-प्रदीप ने की घातक गेंदबाजी-जड़े पांच विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-आज से होगा ए डिवीजन मैच शुरू-पहले दिन होगा बीसीसी का मुकाबला सोनेट से संवाददाता, देवघरप्रदीप व अमित की शानदार प्रदर्शन से बी डिवीजन क्रिकेट मैच में सुपर किंग ने सनराइज को 41 रनों से पराजित कर दिया. प्रदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement