24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों व छात्रों ने निकली जागरुकता रैली

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरुकता अभियान के तहत आरमित्रा स्कूल परिसर से एक विशाल रैली निकाली गयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, एएनएम स्कूल की छात्राओं, आरमित्रा स्कूल के बच्चों, नागरिकों व कई अन्य संस्थानों के लोग शामिल थे. यह रैली स्कूल परिसर से […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरुकता अभियान के तहत आरमित्रा स्कूल परिसर से एक विशाल रैली निकाली गयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, एएनएम स्कूल की छात्राओं, आरमित्रा स्कूल के बच्चों, नागरिकों व कई अन्य संस्थानों के लोग शामिल थे. यह रैली स्कूल परिसर से पंक्तिबद्ध तरीके से निकल कर टावर चौक, आजाद चौक, लक्ष्मी मार्केट सर्राफ स्कूल होते हुए वापस सदर अस्पताल परिसर पहुंचा. इससे पूर्व कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एसीएमओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान छात्रा-छात्राओं ने लोगों को जागरुक बनाने के लिए तख्तियों पर स्लोगन लिख कर प्रचार-प्रसार किया. सीनी संस्थान का क्विज कंपटीशन वहीं अस्पताल परिसर में सीनी संस्था द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया. इसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व संस्था के सदस्यों ने जागरुकता रैली में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी. इन सभी ने बनाया सफल कार्यक्रम को सफल बनाने में एसआइटी के काउंसिलर अंजन दूबे, सीएस कार्यालय के मनीष कुमार,सीनी संस्था के संयोजक अमिताभ गौतम, सुमित कुमार, राजन हाजरा, ब्रह्मदेव वर्मा, कासिम अंसारी, रूबी कुमारी, बालिका हेंबरम, रीना झा, कमला देवी, नंदकिशोर चौधरी सहित लाइफ लाइन एंबुलेंस के सपन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें