देवघर: देवघर नगर निगम के स्थायी 148 कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में निगम प्रशासन ने 36 लाख रुपये जमा कराया है. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया.
इसके बाद स्थायी कर्मचारियों के खाते में भविष्य निधि का बकाया राशि खाता में जमा कराया. स्थायी कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि अक्तूबर 2012 से बकाया था.
वर्तमान में पर्याप्त राशि नहीं होने की वजह से अस्थायी 250 कर्मियों का भविष्य निधि का बकाया राशि दिसंबर 14 में जमा कराने का निगम प्रशासन आश्वासन दे रहा है.
अस्थायी कर्मचारियों का जुलाई 13 से भविष्य निधि का अंशदान बकाया है. भविष्य निधि का अंशदान कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किये जाने पर इसका विरोध भी हुआ था. जानकारी के अनुसार देवघर निगम निगम प्रत्येक माह ऑफिस स्टॉफ सहित फील्ड स्टॉफ के रूप में 148 नियमित कर्मचारियों का 6.15 फीसदी एवं 250 से अधिक अस्थायी कर्मचारी का 12 फीसदी के हिसाब से पीएफ अंशदान के रूप में राशि की कटौती की जाती है. लेकिन, पीएफ खाते में अंशदान जमा नहीं हो रहा है.
‘नियमित कर्मचारियों का पीएफ अंशदान 36 लाख रुपये खाते में जमा करा दिया गया है. अभी राशि का अभाव है. इसलिए अस्थायी कर्मचारियों का पीएफ अंशदान दिसंबर 14 में उनके खाते में जमा करा दिया जायेगा’
– अलोइस लकड़ा
सीइओ, देवघर नगर निगम देवघर.