तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -9943,46,50संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड के कोठिया गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षिका नूतन देवी ने बच्चों से गंदगी (उल्टी) साफ कराने पर अभिभावक सहित ग्रामीण उग्र हो गये. साथ ही बुधवार को विद्यालय गेट पहुंच विरोध जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एएसआइ इ कुजुर दल-बल विद्यालय पहुंचे व अभिभावकों ,ग्रामीणों, विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों, शिक्षिका नूतन देवी से संपर्क कर एक समझौता पत्र तैयार कर मामला को शांत कराया. इसके बाद दिन के करीब साढ़े 11 बजे से विद्यालय में प्रार्थना व पढ़ाई कार्य आरंभ हुआ. विद्यालय के वर्ग छह के विद्यार्थियों में राजू दास, गुड्डू कुमार दास ने बताया कि बीते मंगलवार को किसी बच्चा ने उल्टी कर दिया तो जातिवाद की बात कर शिक्षिका नूतन देवी ने उल्टी (गंदगी) साफ कराने पर दबाव बनाया. इसके बाद डर से उन लोगों नेे गंदगी को साफ कर दिया. इस बात की जानकारी उक्त विद्यालय के अभिभावकों व ग्रामीणों में देवन दास, कमल कांत दास, बालदेव दास, मंटू दास, मनोज दास आदि को होने पर उग्र हो गये. इसके बाद बुधवार को विद्यालय पहुंच विरोध किया जिसके कारण करीब डेढ़ घंटा विद्यालय गेट बंद रहा. तभी किसी ने जसीडीह थाने को सूचना दिया तो एएसआइ इ कुजुर पुलिस बलों के साथ स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बूझा कर मामला शांत कर विद्यालय का पठन-पाठन कार्य शुरू कराया. वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर एक समझौता पत्र तैयार किया गया.क्या कहती है शिक्षिका शिक्षिका नूतन देवी ने कहा कि जातिवाद वाली बात गलत है. बच्चे को सिर्फ गंदगी पर पानी डालने को कही थी.
BREAKING NEWS
स्कूली बच्चों से गंदगी साफ कराने पर उग्र हुए ग्रामीण,विद्यालय पहुंच जताया विरोध
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -9943,46,50संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड के कोठिया गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षिका नूतन देवी ने बच्चों से गंदगी (उल्टी) साफ कराने पर अभिभावक सहित ग्रामीण उग्र हो गये. साथ ही बुधवार को विद्यालय गेट पहुंच विरोध जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. सूचना पाकर जसीडीह थाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement