देवघर: मेंटनेंश की वजह से सोमवार की सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक 11 केबी कुंडा फीडर से विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. कनीय विद्युत अभियंता वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पेड़ की टहनी कटिंग व मेंटनेंश की वजह से सड डाउन लिया जायेगा. इस दौरान निर्धारित अवधि तक खोरादह, ठाढ़ी दुलमपुर, चितोलोढ़िया, पदमपुर, गौरीपुर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
भैरो बाजार व बड़ा बाजार में मेंटनेंश की वजह से सोमवार को डाबरग्राम फीडर संख्या एक से बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि मेंटनेंश की वजह से सुबह 11 से दिन के 3.30 बजे तक सड डाउन लिया जायेगा.
इधर, कनीय अभियंता बीपी शर्मा ने कहा कि मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में मेंटनेंश के कारण देवघर कॉलेज पावर सब स्टेशन से शिवगंगा फीडर सुबह 11.00 से दिन के 3.00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.