फोटो सारवां फोल्डर मेंमृतक बराकोला कोयरीडीह निवासी दिनू मांझी व मधुपुर जमनी निवासी हारु मांझीमनसा पूजा के मौके पर फल की खरीदारी करने बाइक से सारवां जा रहे थे दोनोंप्रतिनिधि, सारवां थाना क्षेत्र के सारवां-सारठ मुख्य मार्ग स्थित बलीडीह मोड़ पर शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन एक बाइक को टक्कर मारते हुए तेज गति से फरार हो गया. घटना में बाइक सवार दो संबंधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बाइक सवार लखोरिया की तरफ से सारवां की ओर आ रहे थे. इसकी क्रम में बलीडीह मोड़ पर यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में घटना की सूचना पाकर दोनों के परिजन पहुंचे और मृतकों की पहचान सारवां थाना क्षेत्र के बाराकोला कोयरीडीह निवासी दिनू मांझी (39) व मधुपुर थाना क्षेत्र के जमनी गांव निवासी हारु मांझी (35) के रुप में की. बताया जाता है कि कोयरीडीह गांव में मनसा पूजा थी, इसलिए दोनों साथ में पैशन प्रो (जेएच 15 एच 3041) बाइक से फल लाने सारवां जा रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हो गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. अज्ञात वाहन के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
सारवां के बलीडीह मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
फोटो सारवां फोल्डर मेंमृतक बराकोला कोयरीडीह निवासी दिनू मांझी व मधुपुर जमनी निवासी हारु मांझीमनसा पूजा के मौके पर फल की खरीदारी करने बाइक से सारवां जा रहे थे दोनोंप्रतिनिधि, सारवां थाना क्षेत्र के सारवां-सारठ मुख्य मार्ग स्थित बलीडीह मोड़ पर शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन एक बाइक को टक्कर मारते हुए तेज गति से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement