देवीपुर: देवीपुर थानांतर्गत देवघर-गिरिडीह मुख्य मार्ग में तिलजोरी गांव के समीप एक ट्रक (डब्ल्यूबी 33 ए 3534) ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया.
मोटरसाइकिल चालक चंद्रकांत प्रसाद सोनी उर्फ चंचल (50) ट्रक के पिछले पहिया के नीचे आ गया. वह करीब 10 फीट दूर तक घसीटते चला गया. हीरो पैशन मोटरसाइकिल (जेएच 15 जी 8479) का परखच्च उड़ गया. इससे चंचल की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब सवा तीन बजे सड़क जाम कर दिया. लोग में इतना आक्रोश था कि उन्होंने ट्रक में आग लगा दी. इसके ट्रक के तेल की टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे तेल चारों ओर फैल गया और ट्रक धू-धू कर जलने लगा. मृतक चंचल जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहनेवाला था तथा रविवार को वह देवीपुर से अपने गांव नावाडीह जा रहा था. इधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. ट्रक में आलू लदा हुआ था.
मृतक के परिजनों की पुलिस से झड़प
दुर्घटना के बाद करीब 3:25 बजे देवीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक ग्रामीण ट्रक में आग लगा चुके थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही पहले आग को काबू में करना चाहा. इस दौरान मृतक के परिजनों से पुलिस की झड़प हो गयी और आग नहीं बुझाने दिया. देवीपुर थाना प्रभारी महादेव सिंह ने फायर गाड़ी को बुलवाया. इसके बाद उन्होंने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. करीब चार बजे दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मौजूद भीड़ ने आग बुझाने नहीं दिया. भीड़ ने दमकल वाहन को घटनास्थल से दूर करा दिया. इसके बाद शाम करीब 4:15 बजे जसीडीह इंस्पेक्टर राममनोहर व जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार सदलबल पहुंचे और परिजनों को सफझाने का प्रयास किया. इस दौरान आग पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया था.