देवघर: जरमुंडी के निलंबित दारोगा राधेश्याम दास की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत की अरजी दी गयी है. इनकी जमानत अरजी को बेल पिटीशन संख्या 668/13 के तौर पर पंजीकृत कर लिया गया है.
इस आवेदन पर 13 जून को पहली सुनवाई होगी. महिला थाना कांड संख्या 201/13 में इन्हें आरोपित किया गया है. इनके घर पर रह रही नाबालिग नौकरानी ने इन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
बढ़ते पुलिस दबिश के कारण इस मामले के आरोपित ने सीजेएम की अदालत में पांच जून को सरेंडर किया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का बयान भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत कोर्ट में दर्ज हो गया है.