देवघर: मोहनपुर प्लस-टू विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष सह नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में विद्यालय विकास फंड में उपलब्ध राशि पांच लाख रुपया से विद्यालय में अधूरे चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा इस राशि से 100 डेस्क-बेंच खरीदा जायेगा. जजर्र कमरों की मरम्मत होगी.
बैठक के दौरान पेयजल समस्या की बात सामने आने पर मंत्री ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को विद्यालय परिसर में जलमिनार व शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मोहनपुर प्लस-टू विद्यालय में छात्र-छात्रों की सभी समस्या का हल किया जायेगा. मौके पर मंत्री को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य सह सचिव डा कुमार रमेश सिंह, विजय महथा, सुकदेव मंडल, मनोज कुमार, बचनदेव तांती, नवेंदु झा, पुरुषोत्तम कुमार चौधरी व अनिष कुमार आदि थे.