देवघर: जय हिंद सेना निगरानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरी व प्रदेश महामंत्री शाहनवाज आलम ने जसीडीह में हुए दोहरे हत्याकांड का कड़े शब्दों में निंदा की है.
राजनीतिक दलों के लोग राजनीति भावना से ऊपर उठ कर दोहरे हत्याकांड में दोषियों को पकड़वाने में प्रशासन की मदद करें. देवघर वासियों से अपील करते हैं कि प्रशासन का सहयोग करें. इधर, जसीडीह की रश्मि व रोशनी (काल्पनिक नाम) की आत्मा के शांति के लिए मौन व्रत रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
इसका आयोजन मानव कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से देवघर कॉलेज गेट के समीप स्थित कार्यालय में किया गया. अध्यक्ष वृहद अजरुन पांडेय, मनोज पांडेय, रमेश यादव, प्रीतम झा, मुकेश यादव, राकेश चौधरी, परमानंद पंडित, बिंदु देवी, अजयकांत महथा, निशा देवी, रतनी देवी, प्रशांत पांडेय, राणा यादव आदि मौजूद थे.