7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट गेस्ट हाउस से चोरी हुई सागवन की लकड़ी किया बरामद

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग चौक के समीप झारखंड हाइकोर्ट द्वारा संचालित बाबा बैद्यनाथधाम गेस्ट हाउस परिसर के हरे सागवन पेड़ की बड़ी-बड़ी शाखाओं को अनधिकृत रूप से काटकर चोरी किये जाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी. मामले की सूचना पाकर नगर थाने के एसआइ कृष्ण कुमार कुशवाहा, पीएसआइ रवि […]

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग चौक के समीप झारखंड हाइकोर्ट द्वारा संचालित बाबा बैद्यनाथधाम गेस्ट हाउस परिसर के हरे सागवन पेड़ की बड़ी-बड़ी शाखाओं को अनधिकृत रूप से काटकर चोरी किये जाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी. मामले की सूचना पाकर नगर थाने के एसआइ कृष्ण कुमार कुशवाहा, पीएसआइ रवि सिंह पुलिस बलों के साथ रविवार दोपहर में सत्संग रेलवे हॉल्ट के समीप पहुंचे और उक्त चोरी की लकड़ी बरामद किया.

बरामद लकड़ी आरओबी के कार्यस्थल से जब्त कर थाना लाया गया. देवघर व्यवहार न्यायालय के नाजिर मनोज कुमार झा की शिकायत पर नगर थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में जिक्र है कि उक्त अतिथि गृह में भारत के उच्चतम न्यायालय सहित देशभर के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के अलावा विदेशों के न्यायाधीश का भी आगमन होता रहता है.
11 फरवरी को उक्त अतिथिशाला परिसर में चहारदीवारी के अंदर लगे सागवन के दो हरे वृक्षों की हरी-हरी शाखाओं को सत्संग नगर हॉल्ट रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य कराने वाले व्यक्तियों ने अनधिकृत रुप से कटवा लिया है. काटे गये शाखाओं को काम करने वाले ठीकेदार ने वहां से अन्य सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों की साठगांठ में चोरी से हटा लिया है. सागवन वृक्ष की कुछ शाखा अभी भी अतिथिशाला के चहारदीवारी की बाहर पश्चिम सड़क पर पड़ी हुई है.
व्यवहार न्यायालय के नाजिर ने चोरी हुई वृक्ष की शाखा की बरामदगी व सड़क पर पड़ी वृक्ष की शाखा को अपने अधीन लेते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई का आग्रह किया गया है. वहीं पुलिसिया कार्रवाई से व्यवहार न्यायालय के प्रभारी न्यायाधीश को नियमित तौर पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराने को भी कहा गया है. इस मामले में नगर पुलिस संवेदक सहित अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें