देवघर : इवेंट के लिए आंध्र प्रदेश के युवकों को फेसबुक के जरिये देवघर के कालाकारों से संपर्क हुआ. इसके बाद गुंटुर जिले के नारासारावपेट थाना क्षेत्र के रहमतुल्लानगर निवासी मोघल नागूरवाली अपने एक दोस्त के साथ शुक्रवार को कालाकारों को लेने के लिए यहां पहुंचे. इस क्रम में वे लोग जसीडीह स्टेशन पर दोपहर करीब दो बजे किसी ट्रेन से उतरे. फोन से संपर्क करने के बाद एक युवक-युवती सहित तीन लोग उनलोगों के पास दोपहर करीब 3:30 बजे स्टेशन के पास आये. उन दोनों को साथ लाया और अग्रिम 80000 रुपये ले लिया.
बात करने के लिए मोघल का 38000 रुपये के स्मार्ट मोबाइल ले लिया और वे तीनों चकमा देकर फरार हो गये. उनलोगों की काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला, तब देर शाम में मोघल व उसके साथी शिकायत देने नगर थाना पहुंचे थे. यहां से उन दोनों को कहा गया इस इलाके का मामला नहीं है. इसके बाद वे लोग अपनी शिकायत देने जसीडीह थाना के लिए रवाना हो गये.
मोघल का कहना था कि मोबाइल ट्रेकिंग से आरोपितों का पता चल सकता है. पूछताछ में मोघल ने बताया कि संक्रांति इवेंट के तहत वीमवारम गांव में रविवार को प्रोग्राम होना है. इसके लिए फेसबुक के जरिये कालाकारों के लिए संपर्क किया था. नौ महिला कालाकार डेढ़ लाख रुपये में तय हुआ था. उनलोगों को ले जाने के लिए वे लोग पहुंचे. उसी में से अग्रिम 80000 रुपये का भुगतान ले लिया और धोखाधड़ी कर मोबाइल ले भागा.