देवघर : बालू ट्रैक्टर से गाड़ी में धक्का मारकर चालक सहित डीएमओ के जान मारने के प्रयास को लेकर कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला डीएमओ राजेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें ट्रैक्टर जेएच 15 एन 3027 व टेलर संख्या जेएच 15 एन 3011 के मालिक असहना गांव निवासी मुकेश यादव के अलावे चालक व अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया. आरोपितों पर अवैध बालू खनिज परिवहन करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी गाड़ी में धक्का मारते हुए जान मारने के प्रयास का आरोप लगाया गया है.
Advertisement
डीएमओ की गाड़ी में धक्का मारकर जान मारने के प्रयास की प्राथमिकी
देवघर : बालू ट्रैक्टर से गाड़ी में धक्का मारकर चालक सहित डीएमओ के जान मारने के प्रयास को लेकर कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला डीएमओ राजेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें ट्रैक्टर जेएच 15 एन 3027 व टेलर संख्या जेएच 15 एन 3011 के मालिक असहना […]
जिक्र है कि 30 दिसंबर की 11:45 बजे पांडेय मोड़ से करीब 100 मीटर आगे कुंडा-सारवां पथ पर उक्त ट्रैक्टर को 100 सीएफटी बाले लेकर आते देखा. चालक से परिवहन चालान मांगने पर कोई कागजात दिखाये बिना वह फरार हो गया. इसकी सूचना कुंडा थाने को दी गयी. करीब 15 मिनट के अंदर गाड़ी मालिक सहित 15-20 संख्या में अज्ञात लोग जुट गये.
एक व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश बताते हुए अपने को गाड़ी मालिक के रुप में परिचय दिया और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव देने लगे. सामने में डीएमओ की सरकारी गाड़ी खड़ी थी. इसी बीच भीड़ से निकलकर एक चालक ट्रैक्टर पर बैठ गया. ट्रैक्टर स्टार्ट कर पीछे किया और संकरे जगह से भगाने लगा.
रोकने गये तो गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए सरकारी गाड़ी में दाहिनी तरफ धक्का मारते हुए बालू सहित ट्रैक्टर ले भागा. इससे डीएमओ की सरकारी गाड़ी का दाहिना भाग क्षतिग्रस्त हो गया और वे बाल-बाल बच गये. वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर वे कार्यालय लौटे.
पुरानी संचिका अवलोकन के क्रम में पाया कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा 18 जून 2018 को सरकारी गाड़ी में धक्का मारने का प्रयास कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अवैध बालू परिवहन की प्राथमिकी दर्ज है. इससे प्रतीत होता है कि उक्त ट्रैक्टर मालिक व चालक द्वारा लगातार दूसरी बार जानबूझ कर मारने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जे जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement