28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर से बढ़ी लोगों की परेशानी, जीना दूभर

मधुपुर : पिछले दो दिनों से चल रहे शीत लहर से लोगों का जीना दूभर है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उत्तर पश्चिम की सर्द हवाओं से ठंड बढ गयी है. जिससे लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं. ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और बीमार लोगों समेत […]

मधुपुर : पिछले दो दिनों से चल रहे शीत लहर से लोगों का जीना दूभर है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. उत्तर पश्चिम की सर्द हवाओं से ठंड बढ गयी है. जिससे लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं. ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और बीमार लोगों समेत दैनिक मजदूर, रिक्शा व ठेला चालक को हो रही है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव के शरण लिये हुए रहते हैं. शाम होते ही लोग अलाव के पास इकट्ठा हो जाते हैं.
इधर, करौं में भी सर्द हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लेकिन सरकार द्वारा अब तक लोगों को कंबल नहीं दिया गया है. जिससे और भी परेशानी हो रही है. अलाव की भी व्यवस्था प्रखंड प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. जिससे दैनिक मजदूर समेत अन्य लोगों को परेशानी हो रही है.
शीतलहर में अलाव बना सहारा: सारवां. उत्तर पश्चिम की सर्द हवाओं के चलते ठंड से क्षेत्र के आम लोग परेशान हैं. ठंड इतनी बढ़ गई है कि शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. अंचल में ठंड से बचाव के लिए चौक चौराहों पर लकड़ी इकठ्ठा कर अलाव की व्यवस्था है.
ग्रामीणों ने कहा कि विगत एक सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी होती जा रही है. ऊपर से दिनभर चल रही सर्द हवाओं से कामकाज करना दूभर है. खासकर नदी किनारे व तालाब के समीप के गांवों के लोगों की. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए मवेशियों का भी बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें