पालोजोरी : बंसबुटिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में 55वर्षीय गोराचांद दत्त की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी करुणा सिंह बंसबुटिया गांव पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया और घरवालों व ग्रामीणों से पूछताछ की. मृतक गोराचांद दत्त के साला करमाटांड़ निवासी शरत कुमार रूज ने अपने भांजा शिशिर कुमार दत्त पर जीजा की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
जहर देकर ली पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार
पालोजोरी : बंसबुटिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में 55वर्षीय गोराचांद दत्त की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी करुणा सिंह बंसबुटिया गांव पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया और घरवालों व ग्रामीणों से पूछताछ की. मृतक गोराचांद दत्त के साला करमाटांड़ निवासी शरत कुमार रूज ने अपने […]
दर्ज प्राथमिकी में शरत ने जिक्र किया है कि उसकी भांजी जामा थाना क्षेत्र के माथचैक निवासी उत्तम सेन की पत्नी कविता देवी ने 27 दिसंबर की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फोन कर बताया कि उसके भाई शिशिर ने पिताजी को मारपीट कर जहर पिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर वह बंसबुटिया पहुंचा तो देखा कि गोराचांद का शव चौकी पर पड़ा हुआ है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है.
जमीन पर कई जगह उल्टी पड़ी है. जिससे उसे पूर्ण विश्वास है कि उसे जहर खिला दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी पुत्र शिशिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मृतक के साले ने बताया, भांजी ने दी थी गोराचांद के साथ शिशिर द्वारा मारपीट की सूचना
रात में झगड़े के बाद सुबह जहर देकर पिता को मारने की कही बात
पुलिस कर रही मामले की जांच
पांच साल पहले भी मां का फंदे से लटका मिला था शव
आसनसोल में मिठाई दुकान में काम करता था गोराचांद, 26 को लौटा था घर
बताया जाता है कि मृतक गोराचांद दत्त पश्चिम बंगाल के आसनसोल में किसी मिठाई के दुकान में काम करता था. वह गुरुवार 26 दिसंबर को ही अपने घर लौटा था.
घर पहुंचते ही उसके साथ पुत्र शिशिर व पुत्र वधु से खाना-पीना को लेकर झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद जहर खाने से उसकी मौत हुई थी. वहीं, लगभग पांच साल पूर्व मृतक गोराचांद की पत्नी व शिशिर की मां का शव भी फंदे से झूलता हुआ मिला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोराचांद के बेटे को पुिलस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement