मधुपुर : नगर पर्षद अंतर्गत राजबाड़ी रोड स्थित एक निजी होटल परिसर में शनिवार को संविधान बचाओ, देश बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एनआरसी व सीएए के विरोध में जियाउल हक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में आगामी 28 दिसंबर को स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
एनआरएसी के विरोध में 28 को निकलेगा जुलूस
मधुपुर : नगर पर्षद अंतर्गत राजबाड़ी रोड स्थित एक निजी होटल परिसर में शनिवार को संविधान बचाओ, देश बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एनआरसी व सीएए के विरोध में जियाउल हक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में आगामी 28 दिसंबर को स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय से नागरिकता संशोधन कानून के […]
वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जियाउल हक ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 27 दिसंबर को शहर के गांधी चौक, भगत सिंह चौक, थाना चौक, डालमिया चौक समेत प्रमुख चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जुलूस में शामिल होने के लिए अपील किया जायेगा. कहा कि एनआरसी जैसे कानून से देश जल रहा है. कहा कि वर्तमान सरकार देश को बांटने का काम कर रही है.
यह महात्मा गांधी, डाॅ भीमराव अंबेडकर, अबुल कलाम आजाद का देश है. इसे किसी भी हाल में सावरकर और नाथुराम गोडसे का देश बनने नहीं दिया जायेगा. इसके अलावा आप और हम जन संगठन के मुकेश शर्मा, भीम आर्मी के मुकेश दास, प्रिंस समद, मो. फेकु, रफीक शबनम, मौलाना मुसलमी अख्तर शिवानी आदि ने भी अपने विचारों को रखा.
इस अवसर पर सुधीर यादव, ताहीर अहमद, फैयाज अहमद, हाजी रकीब अंसारी, रॉकी खान, सिकंदर खान, गुलाम अशरफ, लालु दास, कुतुबुर्र रहमान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement