पालोजोरी : चुनाव के दौरान सीएचसी व उपकेंद्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जयाजा लेने के लिए शुक्रवार को देवघर सीएस डॉ विजय कुमार पालोजोरी पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने सीएचसी के अलावा कई उपकेंद्रों को भी देखा. सीएस ने सीएचसी में भर्ती चायबासा बल के बीमार पुलिस जवान पतरा सिंहवार को देखा और उसका इलाज भी किया.
वहीं, मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निवेदिता, डॉ लियाकत अंसारी सहित अन्य कर्मीयों को कई तरह की हिदायत दी. सीएस के निरीक्षण में सरसा उपकेन्द्र में एएनएम की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए तत्काल चिकित्सा पदाधिकारी को शो कॉज करने का निर्देश दिया. वहीं, सीएस ने सीएचसी के वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया चुनाव को लेकर वे सारवां, सारठ व पालोजोरी का दौरा किया और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. लगभग सभी जगहों की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.