देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप दोपहर करीब ढ़ाई बजे तीन नामजद समेत 10 युवक रिवॉल्वर, तलवार व हॉकी स्टिक से लैस होकर पहुंचे और 10000 रुपये प्रतिमाह रंगदारी की मांग कर दुकानदारों से मारपीट करने लगे. दुकानों का सामान क्षतिग्रस्त कर रुपये ले लिया. इस क्रम में उनलोगों ने एक-दो दुकानदारों के ठेला, गुमटी भी उलट दिया.
जाते-जाते उनलोगों ने दो दिन के अंदर रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी. मामले को लेकर दुकानदारों ने संयुक्त रूप से नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. दुकानदारों के आवेदन में मन्नु राउत सहित पवन कुमार, रामजीवन सिंह, बद्री राउत, दीपक घोष्ज्ञ, पप्पू राउत, भोला साह व अन्य के हस्ताक्षर अंकित है.