जसीडीह : जसीडीह-झाझा रेलखंड के तुलसीटांड़-लाहाबन हॉल्ट के बीच रविवार की सुबह अपलाइन पर टूटे रेलवे ट्रैक के ऊपर से मालगाड़ी की चार बोगी गुजर गयी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. अप लाइन से पोल संख्या 335/37-336/01 के समीप रेलवे ट्रैक टूटने की जानकारी मिलते ही चालक ने आनन फानन में ब्रेक लगायी, तबतक मालगाड़ी की चार बोगी गुजर चुकी थी.
Advertisement
टूटी पटरी पर गुजरी मालगाड़ी की चार बोगियां, हादसा टला
जसीडीह : जसीडीह-झाझा रेलखंड के तुलसीटांड़-लाहाबन हॉल्ट के बीच रविवार की सुबह अपलाइन पर टूटे रेलवे ट्रैक के ऊपर से मालगाड़ी की चार बोगी गुजर गयी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. अप लाइन से पोल संख्या 335/37-336/01 के समीप रेलवे ट्रैक टूटने की जानकारी मिलते ही चालक ने आनन फानन में ब्रेक लगायी, तबतक मालगाड़ी […]
रेलवे के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 6:45 बजे की-मैन इंद्रजीत कुमार भगत रेलवे ट्रैक की जांच पड़ताल कर रहा था. रेलवे ट्रैक पर दरार के बाद उसने जानकारी जसीडीह पीडब्ल्यूआइ अधिकारी को दी. इधर, सामने से मालगाड़ी आते देख उसने डेटोनेटर फोड़ा व मालगाड़ी रूकवाने की कोशिश की.
लेकिन, जबतक चालक ब्रेक लगाता मालगाड़ी की चार बोगी उसपर से गुजर चुकी थी. इधर, सूचना मिलते ही पीडब्लूआइ के सुपरवाइज़र दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची व आधे घंटा में मरम्मत के बाद पटरी सही कर परिचालन शुरू की जा सके.
पीडब्लूआइ के अधिकारी ने स्टेशन मैनेजर को मेमू देखकर घटना स्थल से सभी ट्रेनोे की गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने को कहा. रविवार को सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर ब्लॉक सुबह चार बजे से आठ बजे तक ब्लॉक लिया गया था. जिस कारण ट्रेनों का परिचालन बंद था.
वर्ना टूटी पटरी पर किसी यात्री ट्रेन के गुजरने से एक बड़ा हादसा हो सकता था. बताते चलें कि तुलसीटांड़- लाहाबन हॉल्ट के बीच अप लाइन पर बीते एक साल में करीब चार बार रेलवे ट्रैक टूट चुका है. लेकिन, अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका. पीडब्लूआइ के अधिकारी ने बताया कि की-मैन इंद्रजीत को सेफ्टी अवाॅर्ड से सम्मानित करने के लिए डिविजन को कागज भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement