पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर रामपुर के समीप रविवार शाम के करीब सात बजे ऑटो व बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शक्तिमान मिर्धा गोपालपुर का बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी करूणा सिंह ने हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया.
Advertisement
अलग-अलग हादसे में दो हुए घायल, हालत नाजुक, रेफर
पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर रामपुर के समीप रविवार शाम के करीब सात बजे ऑटो व बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शक्तिमान मिर्धा गोपालपुर का बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी करूणा सिंह ने हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से घायल युवक […]
जहां चिकित्सक ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल युवक के सिर व पैर में गंभीर चोट आयी है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि शक्तिमान के फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने वाला था. वह मुर्गी मोड़ ठेकेदार के पास पैसे लेने जा रहा था. इसी क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मोटर साइकिल की टक्कर में चौकीदार घायल
सारवां. सारवां-सारठ मुख्य पथ के चंदना काली मंदिर के समीप बाइक से जा रहे चौकीदार को सामने से आ रही बाइक ने धक्का मार दी. जिससे चौकीदार गोपाल राय गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सहयोग कर घायल चौकीदार को सारवां सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं, दूसरा बाइक चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि देवघर सदर अस्पताल से भी अन्यत्र इलाज के लिये रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement