सारवां (देवघर) : सारवां थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य पथ पर अवैध बालू लोड कर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना सारवां तिरनगर मोड़ के तिनंबाटांड़ के समीप की है. मृतक सेवानिवृत्त पंचायत सेवक व पूर्व प्रमुख के ससुर नारायण वर्मा मोटरसाइकिल से खेत जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पुलिस जीप में उठाकर देवघर ले गये.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही भंडारो व आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. भीड़ पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहने लगी कि बिना परिजनों को जानकारी दिये पुलिस कैसे शव को ले जा सकती है. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने तिनंबाटांड़ मोड़ के पास सड़क जाम कर दी. साथ ही आक्रोशित ग्रामीण सारवां बस स्टैंड के आसपास की दुकानों को बंद कराकर रोड पर बैठक गये और जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बादल पत्र लेख बस स्टैंड पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. साथ ही आश्वासन देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया.