देवघर : संताल परगना की 18 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को कुल 26 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. देवघर और मधुपुर विधानसभा में नामांकन के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं पांचवें चरण के चुनाव के लिए संताल परगना की 16 सीटों पर 19 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
नामांकन दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से दुमका से हेमंत सोरेन-झामुमो, जामा से सीता सोरेन-झामुमो, पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव-झाविमो, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव-राजद, जामताड़ा से भाजपा के वीरेंद्र मंडल व नाला से झामुमो के रवींद्र नाथ महतो व भाजपा से सत्यानंद झा बाटुल सहित 26 प्रत्याशी शामिल हैं.