परिजनों ने डीसी से लगायी जमीन व जान-माल की रक्षा की गुहार
देवघर : संताल परगना के प्रथम एमपी राज राज जजवाड़े के परिजनों ने डीसी देवघर को आवेदन देकर अपनी जमीन और जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में पूर्व सांसद स्व जजवाड़े के नाती राजेंद्र चरण द्वारी ने कहा है कि कतिपय भू माफिया मेरी मां के नाम की जमीन को हड़पने की साजिश रच रहे हैं.
इसमें अंचल प्रशासन की मिलीभगत भी है. उन्होंंने डीसी को दिये आवेदन में कहा है कि 1957 से ही स्व रामराज जजवाड़े की पत्नी अंबालिका देवी के नाम चकसराजोर की आठ बीघा जमीन है. बिहार सरकार को मालगुजारी का भुगतान करती रही है और दखल बरकरार रहा.
चूंकि उनका कोई पुत्र नहीं था इसलिए उक्त संपत्ति बाद में उनकी तीन पुत्रियों के नाम हस्तांतरित हो गयी. उक्त जमीन जिस पर कतिपय लोग दावा कर रहे हैं अन्नपूर्णा देवी के नाम है. लेकिन कतिपय दबंग लोग गैरकानूनी तरीके से कब्जा करना चाहते हैं. श्री द्वारी ने डीसी से कहा है कि जबरन अंचल कार्यालय द्वारा नापी करवाने की शिकायत पर एसडीओ न्यायालय ने 144 लगाया लेकिन दो दिन में ही 144 हटा दिया गया है, उनका पक्ष सुना भी नहीं गया.
जबरन उक्त जमीन की घेराबंदी की जा रही है. पूर्व सांसद के परिजनों ने डीसी से गुहार लगायी है कि अंचल प्रशासन से मिलकर कतिपय उनकी जमीन को हड़पने की साजिश रच रहे हैं. ये लोग संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं. इस साजिश को रोका जाये और न्याय दिलवाया जाये. साथ ऐसे तत्वों से जान-माल की रक्षा भी सुनिश्चत किया जाये.