देवघर : शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन के बाद पता नहीं चलने की स्थिति में नगर पुलिस द्वारा 78 शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा एसपी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से की है.
Advertisement
78 आर्म्स के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा
देवघर : शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन के बाद पता नहीं चलने की स्थिति में नगर पुलिस द्वारा 78 शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा एसपी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से की है. जानकारी हो कि ये शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्धारित अवधि के दौरान अपने शस्त्र का सत्यापन […]
जानकारी हो कि ये शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्धारित अवधि के दौरान अपने शस्त्र का सत्यापन कराने के लिए उपस्थित नहीं हुए. 78 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का नगर पुलिस को कोई पता ही नहीं चल सका है. ऐसे में नगर थाने द्वारा इनलोगों के हथियार लाइसेंस रद्द कराने की अनुशंसा एसपी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से की जा रही है.
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में कुल लाइसेंसी हथियार 251 है, जिसमें 194 लोगों ने चुनाव को लेकर अपना हथियार सत्यापन कराते हुए जमा करा दिया है. इनमें से 57 लोगों द्वारा सत्यापन कर नहीं जमा कराने वालों के भी नाम-पता की जानकारी नगर पुलिस कर रही है. इनलोगों के भी हथियार के लाइसेंस रद्द कराने की अनुशंसा की जायेगी. नगर क्षेत्र में बाहरी जिले के 126 लाइसेंसी हथियार हैं. इनमें से 48 लोगों ने सत्यापन कराते हुए जमा करा दिया है.
भौतिक सत्यापन के उपरांत अन्य जिले के 78 हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा नगर पुलिस द्वारा एसपी के माध्यम से जिला निर्वाची पदाधिकारी से की जा रही है. हालांकि इनलोगों के नाम-पता की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है.
संदर्भ : विधानसभा चुनाव
नगर पुलिस ने एसपी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से की अनुशंसा
नगर थाना क्षेत्र में हैं कुल 251 लाइसेंसी हथियार
194 लोगों ने ही हथियार सत्यापन कराते हुए जमा कराया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement