जसीडीह : थाना क्षेत्र के धागरगांढ़ा बसुवाडीह मुहल्ले में जमीन विवाद में एक महिला से रंगदारी मांगने की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में पीड़िता बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर अंधैला गांव निवासी कुमारी ज्योति भारती ने कहा है कि वह मुहल्ले के चमेली देवी से बीते कुछ वर्ष पूर्व दानपत्र से जमीन ली थी.
जिसमें उसके परिवार की सहमति ली गयी है. इसके बाद पीड़ित ने उक्त जमीन पर मकान निर्माण कार्य शुरू किया, तो मुहल्ले के शंकरिया देवी द्वारा लगातार फोन कर काम के एवज में रंगदारी स्वरूप पैसे की मांग की जा रही थी. जिसका विरोध करने पर आरोपित द्वारा थाना में झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. इसके साथ ही गाली गलौज देने लगी. घटना को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है.