चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी के भवानीपुर पैच में ब्लास्टिंग करने से तुलसीडाबर गांव की तरफ की जमीन में लंबी दरा आय गयी. साथ ही खदान के बगल स्थित तुलसीडाबर गांव का जाहेर थान क्षतिग्रस्त हो गया.
Advertisement
ब्लास्टिंग से जमीन में दरार से दहशत, ग्रामीणों में रोष
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी के भवानीपुर पैच में ब्लास्टिंग करने से तुलसीडाबर गांव की तरफ की जमीन में लंबी दरा आय गयी. साथ ही खदान के बगल स्थित तुलसीडाबर गांव का जाहेर थान क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत हो गया और आक्रोशित होकर काम रूकवा दिया. ग्रामीणों ने कोलियरी […]
इस घटना से ग्रामीणों में दहशत हो गया और आक्रोशित होकर काम रूकवा दिया. ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन से विस्थापन की मांग करने लगे. कृष्णा मरांडी, आदिनाथ मरांडी, नेपाल मरांडी, दिनेश मरांडी, जितेंद्र हेंब्रम, धर्मेंद्र किस्कू, गांधी मरांडी, सिकंदर हेंब्रम आदि ने कहा कि कोलियरी से गांव लगभग सटा हुआ है.
जाहेर थान कोलियरी के मुहाने पर स्थित है. कोलियरी में ब्लास्टिंग करने से आज जमीन फट गयी, जिससे जाहेर थान को क्षति पहुंची है. ग्रामीणों का आराेप है कि कोलियरी प्रबंधन का ध्यान उन्हें विस्थापित करने पर नहीं है. प्रबंधन उचित मुआवजा व नौकरी नहीं दे रही है. जिसके चलते लोगों ने घर खाली नहीं किया है.
कहा कि घर बनाने के लिए कोलियरी प्रबंधन जल्द जमीन दे और हमलोगों को अन्यत्र विस्थापित करे, साथ ही जाहेर थान को भी दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की. इधर, सूचना मिलते ही कोलियरी के वरीय प्रबंधक सागर प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, कोलियरी के सुरक्षा इंस्पेक्टर रुपेश मिश्रा, बिनोद टोप्नो, अमित रमानी, चितरा थाना के एएसआइ ललन कुमार पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement