देवघर : मध्यप्रदेश के जूना अखाड़ा में ईसाई धर्म छोड़ कर हिंदू बने आठ रूसी नागरिकों का शनिवार को बाबा मंदिर में नामकरण किया गया. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरि की अगुवाई में सभी बाबा मंदिर पहुंचे थे. बाबा मंदिर में धार्मिक प्रक्रिया पूरी कर सभी को हिंदू नाम दिया गया.
इस मौके पर पूजा करने मंदिर पहुंचे स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अब रूस की कैटरीना को लक्ष्मी, दिनीत्री को महेश, पावेल को गणेश, एलीना को तारा और दूसरी एलीना को पार्वती नाम दिया गया है. इन सभी ने मंदिर में पूजा के दौरान गर्भगृह में डाॅलर बांटे.