मधुपुर : प्रखंड सभागार में शनिवार को सीडीपीओ पूनम सिन्हा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एमपीआर में कुल जनसंख्या और वर्तमान माह में जन्म लेने वाले बालक, बालिकाओं की संख्या अनिवार्य रूप से जमा करना है.
Advertisement
सेविकाएं जन्मे नवजात का गुड्डा व गुड्डी कोड में दर्ज कराएं नाम
मधुपुर : प्रखंड सभागार में शनिवार को सीडीपीओ पूनम सिन्हा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एमपीआर में कुल जनसंख्या और वर्तमान माह में जन्म लेने वाले बालक, बालिकाओं की संख्या अनिवार्य रूप से जमा करना है. कहा […]
कहा कि प्रत्येक माह कलस्टर कॉर्डिनेटर के साथ अपने पंचायत स्तर पर सभी सेविकाओं की बैठक कर बालक, बालिका का जन्म संबंधी प्रतिवेदन लेकर अपने क्षेत्र के एएनएम से मिलान कर पंचायत भवन में गुड्डा-गुड्डी कोड में दर्ज कराना है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए प्रथम गर्भवती की सूची अपने-अपने पोषक क्षेत्र में लाभुकों का चयन कर तीन दिन के अंदर सूची जमा करना सुनिश्चित करें.
कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना 2019-20 का जो लाभुक पासआउट हुए है, उनका आवेदन अविलंब लेकर जमा करें. उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं होने के कारण कई सेविकाओं को फटकार लगायी.
इसके अलावा जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, अभिकर्ता बीमा योजना प्रपत्र भरकर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, कुपोषित बच्चों को एमटीसी सेंटर में भर्ती कराने, विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों को नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने, केंद्र में साफ सफाई रखने व पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मौके पर पर्यवेक्षिका नेवेदिता नटराज, सालोंती हेंब्रम, सरिता कुमारी समेत सेविका इंदु देवी, लता कुमारी, प्रमिला देव्या, मीनू देवी, रेखा देवी, लुसिना बास्की, रूक्मणि हेंब्रम, संगीता देवी, ममता देवी, सुनैना देवी, अनिता कुमारी, रीना दास, अमिता ठाकुर, बसंती मुर्मू, संगीता कुमारी मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement