देवघर :सोमवार की हुई तेज बारिश से पुनासी डैम ओवरफ्लो हो गया. जिस संसाधन विभाग को इन दिनों पुनासी डैम से पानी बाहर निकालना पड़ रहा है. पुनासी डैम से आउटलेट के जरिये 900 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया. नहर से पानी पड़ोस में लीलूडीह नदी में छोड़ दिया गया. जल संसाधन विभाग के दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पुनासी डैम में 60 एमसीएम जल भंडारण हो गया है व 11 मीटर ऊंचाई तक पानी जमा है.
तेजी बारिश से डैम में तेजी से पानी भरता जा रहा है, इस वजह से विभाग को आउटलेट के जरिये पानी बाहर छोड़ना पड़ रहा है. डैम में अब तक 251 आरएल (रिजर्वायर लेबल) पानी हो चुका है. विभाग के अनुसार अगर पानी नहीं छोड़ा गया तो स्पील-वे की दिशा में पानी का बहाव हो जायेगा, जिससे स्पील-वे का काम बाधित हो जायेगा. बरसात का पूरा पानी अगर पुनासी डैम में स्टोर किया जाता तो डैम में लक्ष्य के अनुसार 21 मीटर पानी की ऊंचाई हो जाती है.