Advertisement
थम नहीं रहा है अफवाहों का दौर, शिकार हो रहे हैं निर्दोष
सर्वे करने पहुंचे कर्मी को भीड़ ने पीटा विष्णुगढ़ : हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बनासो पंचायत के अदिवासी गांव गोबरबसुआ में मंगलवार को बच्चा चोर समझ कर बिजली का सर्वे करने आये अहमद सिद्दीकी नामक व्यक्ति की पिटाई भीड़ ने कर दी. वह यूपी का रहनेवाला है. वह बनासो पंचायत के तेलनियादह में बिजली […]
सर्वे करने पहुंचे कर्मी को भीड़ ने पीटा
विष्णुगढ़ : हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बनासो पंचायत के अदिवासी गांव गोबरबसुआ में मंगलवार को बच्चा चोर समझ कर बिजली का सर्वे करने आये अहमद सिद्दीकी नामक व्यक्ति की पिटाई भीड़ ने कर दी. वह यूपी का रहनेवाला है. वह बनासो पंचायत के तेलनियादह में बिजली कार्य का सर्वे करने पहुंचा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे घेर लिया, जिसके बाद उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सुरेश राम, धनी राम मांझी वहां पहुंचे और उसे भीड़ से बचाया. बाद में विष्णुगढ़ सीएचसी में उसका इलाज कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक को दौड़ा कर पीटा : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ही करगालो में बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने पिंटू कुमार (25) की पिटाई कर दी. पिंटू संतालडीह पुरुलिया का रहनेवाला है. वह विष्णुगढ़ स्थित अतिथि सत्कार होटल में काम करता था. मंगलवार को वह करगालो गया था. ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की, तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ और सभी उस पर टूट पड़े. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस वोहां पहुंची और उसे अपने कब्जे में ले लिया.
गिद्दी में महिला की पिटाई : गिद्दी में बच्चा चोर के संदेह में कनकी गांव के लोगों ने मंगलवार शाम एक महिला की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उसके पास से बोरे में चाकू-ब्लेड सहित कई सामान बरामद किया है. ग्रामीणों ने उसे गिद्दी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिद्दी अस्पताल में भर्ती कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बच्चा पड़ोस में छुपा था, लोगों ने कर दी सड़क जाम
देवघर. बच्चा चोरी की अफवाह में करीब तीन घंटे तक देवघर पुलिस परेशान रही. पूरे जिले के सभी थाने में वायरलेस से संवाद प्रसारित हो ही रहा था कि गायब बच्चा पड़ोसी के घर से निकला. तुरंत मामले से कंट्रोल को अवगत कराया गया, तब पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली. दरअसल कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह पंचायत के मछमरा गांव निवासी अजय साह का छह वर्षीय पुत्र प्रियांशु चार घंटे तक गायब रहा.
बच्चे-बच्चे में झंझट के बाद उसे मां सावित्री देवी ने उसे एक थप्पड़ लगा दिया. इसके बाद प्रियांशु गुस्से में आया और पड़ोसी के घर के कमरे में जाकर वह बैठ गया. इसी बीच किसी ने उसके परिजनों को कह दिया कि प्रियांशु को उठा कर कोई मारुति वाला मधुपुर की तरफ भाग निकला है. आक्रोशित हो लोगों ने देवघर-मधुपुर मुख्य पथ को खिजुरिया मोड़ के समीप जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement