देवघर : सदर अस्पताल के डीएस कार्यालय में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में झासा (झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन) की बैठक हुई. इसमें डॉ मनीष के साथ हुई मारपीट की घटना पर झासा के सदस्यों ने दुख व्यक्त किया. इस दौरान झासा के सदस्यों द्वारा सोमवार को लिये गये निर्णय के आलोक में जिले के सभी सरकारी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया तथा आने वाले दिनों में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हो इसे लेकर जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गयी.
झासा के वरीय उपाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह व उपाध्यक्ष डॉ सीके साही ने बताया कि डॉ मनीष के साथ हुई मारपीट की घटना काफी निंदनीय है. इस प्रकार की घटना से जिले के कोई भी डॉक्टर अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे है. ऐसे में कभी भी किसी डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि झासा के डॉक्टर भी आइएमए के सदस्यों द्वारा लिये गये निर्णय काे नैतिक समर्थन देते हुए काला बिल्ला लगाकर कार्य कये.
इसके अलावा आइएमए के सदस्यों के साथ झासा के डॉक्टरों ने भी अपने निजी क्लिनिक बंद रखेंगे, जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि झासा आइएमए के किये जा रहे आंदोलन पर नजर रख रही है. अगर परिस्थिति बाध्य करती है, तो झासा के सदस्य भी हड़ताल पर जायेंगे. बैठक में डॉ चित्तरंजन कुमार पंकज, डॉ अशोक कुमार अनुज, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ अनीकेत, डॉ प्रभात रंजन, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ डी पासवान समेत अन्य थे.