Advertisement
देवघर : गोदाम में सड़ गयी 450 क्विंटल चीनी
देवघर : कृषि बाजार के डीएमएफसी गोदाम में 450 क्विंटल चीनी रखे-रखे बर्बाद हो गयी. गोदाम साढ़े तीन साल से चीनी रखी हुई थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. जिस कारण 17.10 लाख रुपये की चीनी गोदाम में बर्बाद होकर जहर बन चुकी है. अब यह जानवरों के भी खाने लायक […]
देवघर : कृषि बाजार के डीएमएफसी गोदाम में 450 क्विंटल चीनी रखे-रखे बर्बाद हो गयी. गोदाम साढ़े तीन साल से चीनी रखी हुई थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. जिस कारण 17.10 लाख रुपये की चीनी गोदाम में बर्बाद होकर जहर बन चुकी है. अब यह जानवरों के भी खाने लायक नहीं रही है.
गोदाम में रखी चीनी में फफूंदी लग चुका है. कई बोरे तो काले पड़ चुके हैं. कई बाेरे तो जम गये हैं. लेकिन, चीनी हटाने के लिए गोदाम प्रभारी ने कई बार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया. लेकिन, अधिकारी इसकी अनदेखी करते रहे. जिसका नतीजा है कि जो चीनी जरूरतमंदों के बीच वितरित होनी थी, वह अब गोदाम में सड़ रही है.
गोदाम पहुंचते ही डंप पड़ी हुई है चीनी: जिले के पीएच राशन कार्डधारकों के बीच वितरण के लिए ये चीनी साढ़े तीन साल पहले कृषि बाजार स्थित डीएमएफसी गोदाम भेजी गयी थी. इसी बीच अंत्योदय राशन कार्डधारकों के बीच वितरण का आदेश आ गया. जिसके बाद से ही पूरा का पूरा स्टॉक डंप कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement