देवघर :मां की डांट के बाद सारठ केजीबी की नवम कक्षा की छात्रा द्वारा कीटनाशक खाकर जान देने का मामला सामने आया है. मृतका राबड़ी कुमारी (16) सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की रहने वाली थी. रक्षा बंधन में वह घर आयी थी. मां वीरमा देवी ने उसे तैयार होने की बात कहते हुए तैयार होने कही. इसी बात पर मां ने बेटी को थोड़ी डांट लगा दी.
उसी गुस्से में आकर राबड़ी ने कीटनाशक खाकर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. परिजनों ने इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल लाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस पहुंची और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.