24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेड का हॉस्टल

कुमैठा आने वाले खिलाड़ियों को सुविधा जसीडीह :जसीडीह स्थित कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप बुधवार को सांसद डॉ. निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास ने लगभग सात करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास की आधारशिला रखी. सांसद व विधायक ने परिसर में पौधारोपण भी किया. सांसद ने बताया कि छात्रावास का निर्माण कल्याण […]

कुमैठा आने वाले खिलाड़ियों को सुविधा

जसीडीह :जसीडीह स्थित कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप बुधवार को सांसद डॉ. निशिकांत दुबे व देवघर विधायक नारायण दास ने लगभग सात करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास की आधारशिला रखी. सांसद व विधायक ने परिसर में पौधारोपण भी किया. सांसद ने बताया कि छात्रावास का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से किया जायेगा.
छात्रावास में 200 बेड की सुविधा होगी. इसमें फुटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल सहित कई अन्य खेल के खिलाड़ियों को रहने की सुविधा होगी. छात्रावास में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी रहेंगे. स्टेडियम के स्टाफ के लिए भी क्वार्टर का निर्माण होगा.
उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण होने के बाद स्टेडियम में स्थायी खेल चालू रखने के लिए खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल आवश्यक है. हॉस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को लगाया जायेगा. स्टेडियम के रखरखाव की बात कंपनियों से की जा रही है.
इफको कंपनी के डायरेक्टर स्टेडियम का निरीक्षण कर चुके हैं. तीन महीने में स्थायी सीएसआर के माध्यम से स्टेडियम का रखरखाव करने के लिए दिया जायेगा. संताल परगना की योग्यता व क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि जल्द ही देवघर में एम्स की पढ़ाई शुरू हो रही है. पढ़ाई के साथ साथ छात्रों के लिए ओपीडी की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि 2021 तक एम्स चालू हो जायेगा.
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता नागेन्द्रनाथ देवनाथ, सहायक अभियंता रामविलास सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक, हरि किशोर सिंह, संजय यादव, देवता पांडे, अभायानंद झा, निर्मल मिश्र, प्रवीण राय, ललन दुबे, अमित दुबे, विवेक दुबे, प्रीतम दुबे, सीताराम पाठक व अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें