13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को जसीडीह-तुलसीटांड़ के बीच रहेगा तीन घंटे तक का ब्लॉक

तीन ट्रेनों के समय में किया गया है फेरबदल देवघर :आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-तुलसीटांड़ सेक्‍शन के बीच किलोमीटर संख्या 326/12 से 326/14 के बीच वि‍द्युतीकृत रेलवे ट्रैक के ऊपर से झारखंड ऊर्जा संचार निगम लि का नया 220 केवी ओवरहेड तार लगाया जायेगा. इस कारण 18 अगस्त (रविवार) को तीन घंटे का पावर एवं ट्रैफिक […]

तीन ट्रेनों के समय में किया गया है फेरबदल

देवघर :आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-तुलसीटांड़ सेक्‍शन के बीच किलोमीटर संख्या 326/12 से 326/14 के बीच वि‍द्युतीकृत रेलवे ट्रैक के ऊपर से झारखंड ऊर्जा संचार निगम लि का नया 220 केवी ओवरहेड तार लगाया जायेगा. इस कारण 18 अगस्त (रविवार) को तीन घंटे का पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. यह जानकारी पीआरओ राहुल रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह 08:45 बजे 11:45 बजे तक अप व डाउन लाइन बाधित रहेगी.
ट्रेनों के समय में फेरबदल: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 13508 डाउन गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को 18 अगस्त (रविवार) को गोरखपुर से ढाई घंटे के लि‍ए री-शेड्यूल किया जायेगा. इसके अलावा ट्रेन नंबर 63565 अप जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर को रविवार को जसीडीह से 1:45 मिनट के लि‍ए री-शेड्यूल किया जायेगा. वहीं ट्रेन नंबर 63573 अप जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर को रविवार को जसीडीह से 30 मिनट के लि‍ए री-शेड्यूल किया जायेगा.
डाउन के ट्रेनों को किया जायेगा नियंत्रित : 12326 डाउन नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को रविवार को मार्ग में 1:45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. 18184 डाउन दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. 12304 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को मार्ग में 08 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें