19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप व गर्मी ने किया बेहाल, फिर भी बढ़ते रहे कदम, रविवार को भी शीघ्रदर्शनम

5594 से अधिक कांवरियों ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से किया जलार्पण देवघर :बाबा पर जलार्पण के लिए आने वाले कांवरियों की तादाद शनिवार को काफी कम देखी गयी. पिछले दो दिनों से मौसम काफी खुशनुमा रहने के बाद शनिवार को सूरज की तेज धूप से कांवरिये काफी परेशान रहे. खासकर, बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों […]

5594 से अधिक कांवरियों ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से किया जलार्पण

देवघर :बाबा पर जलार्पण के लिए आने वाले कांवरियों की तादाद शनिवार को काफी कम देखी गयी. पिछले दो दिनों से मौसम काफी खुशनुमा रहने के बाद शनिवार को सूरज की तेज धूप से कांवरिये काफी परेशान रहे. खासकर, बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई. इसके बावजूद भक्त हर हर महादेव व बोल बम के उद्घोष के साथ आगे बढ़ते रहे.
सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले कांवरियों की तादाद कांवरिया पथ पर काफी कम देखी गयी. रूटलाइन में भी धीरे धीरे कांवरिये कतार में लग रहे थे. सावन की अंतिम सोमवारी को कल काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसिलए आज रविवार रात से ही काफी संख्या में कांवरियों का आना शुरू हो जायेगा. हालांकि, शनिवार को पट बंद होने तक 118334 कांवरिये जलाभिषेक कर चुके थे.
साथ ही चार हजार से अधिक कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से पूजा की. इससे पहले शनिवार को पट खुलने के बाद सरदारी पूजा विजय झा ने की. इसके बाद पुरोहित समाज ने कांचा जल चढ़ाया. आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू होते ही कांवरियों में उत्साह तेज हो गया.
हालांकि, शनिवार को कतार चिल्ड्रेन पार्क तक ही सीमित रह गयी. भीड़ कम होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. कांवरिया शिवगंगा पर पहुंचने के बाद पवित्र शिव गंगा में स्नान कर अपने पुरोहितों से संकल्प कराया. फिर मानसिंघी होते हुए कतार में लगने चले गये. नेहरू पार्क शिव कॉम्प्लेक्स फुटओवर ब्रिज होते हुए कांवरिये बाबा मंदिर परिसर स्थित संस्कार मंडप से कतार में लगकर जलार्पण किया.
रविवार को जारी रहेगा शीघ्रदर्शनम
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया रविवार को एक बार फिर से पुरोहित समाज की ओर से शीघ्रदर्शनम जारी रखने का प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे में कांवरियों की संख्या में कमी को देखते हुए पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रविवार को जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें