बेखौफ : एनजीटी से रोक के बाद भी अजय नदी से हो रहा बालू का उठाव
बीच शहर से ट्रैक्टरों से बालू की अवैध ढुलाई पुलिस बेखबर
देवघर :एनजीटी से रोक के बावजूद जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया गांव के समीप अजय नदी घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव चल रहा है. नदी में पानी के नीचे से बालू उठाकर दिनदहाड़े ट्रैक्टरों पर लोड किया जाता है. इसके बाद बालू लोड ट्रैक्टर चितोलोढ़िया, देवसंघ मोड़, बंपास टाउन, बाजला चौक, बाइपास पुरनदाहा पुल होकर पुरनदाहा मुहल्ले के बीच सड़क से कचहरी रोड में निकलते हैं.
वहां से वीआइपी चौक के पास साहेब पोखर रोड में मुड़ते हैं और आगे बरमसिया की तरफ जाते हैं. वहीं पुरनदाहा मोड़ से कुछ दूरी पर खनन कार्यालय है, बावजूद दिन में चलने वाले इस बालू ट्रैक्टरों से खनन विभाग सहित जसीडीह व नगर पुलिस बेखबर है. इन बालू ट्रैक्टरों की धरपकड़ खनन विभाग व पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है.
रेत माफिया की मजबूत पकड़, बाइक से एस्कॉर्ट कर लाते हैं ट्रैक्टर
रेत माफिया की यहां मजबूत पकड़ है. इनलोगों के आगे किसी का नहीं चल पाता. बालू ट्रैक्टर नदी घाट से ही बाइक से एस्कॉर्ट कर निकालते हैं और बीच शहर होकर एक बाइक सवार आगे-आगे जाता है. ट्रैक्टर के साथ भी एक बाइक वाले रहते हैं, जिसे वह रास्ते क्लियर होने की खबर देता है. कहां पुलिस रहती है, इसकी पल-पल की सूचना वे उपलब्ध कराते हैं. बालू ट्रैक्टर चलने को लेकर पीसीआर व बाइक से गश्ती करने वाले पुलिस को नजराना मिलने से इनकार नहीं किया जा सकता है.