देवघर : श्रावणी मेला ढलान पर आने के बावजूद कांवरिया पथ पर अभी भी गुलजार है. आस्था की धारा कांवरिया पथ पर कम नहीं हुई है. रंग-बिरंगे आकर्षक कांवर के साथ कांवरिये नाचते-झूमते बाबा नगरी आ रहे हैं. दुम्मा प्रवेश द्वारा आते ही कांवरिये खुशी से उछल पड़ते हैं, कांवरिये के चेहरे में एक नई ताजगी आ जाती है. दुम्मा टोल गेट में प्रति मिनट 65 कांवरिये प्रवेश कर रहे थे, शाम में तो कांवरिया पथ में एक अदभूत भक्ति का समंदर सा नजारा हो जा रहा है.
बिजली कटने से कांवरिया पथ पर छाया अंधेरा : शुक्रवार की शाम कांवरिया पथ के इलाके में बिजली कट गयी, जिससे आधे घंटे से अधिक समय तक कांवरिया पथ अंधेरा छाया रहा. कांवरियों को अंधेरे में यात्रा करना पड़ रहा था. अंधेरे में कांवरियों का चलने से सांप-बिच्छु का भी भय बना रहता है. बिजली कटने से कई सेवा शिविरों में विश्राम करने वाले कांवरियों को परेशानी हुई.