देवघर :पूर्व पार्षद सचिन चरण मिश्रा के विरुद्ध महिला थाना की पुलिस ने कोर्ट से वारंट ले ली है व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है. आइओ ने कोर्ट से आरोपित के विरुद्ध वारंट की याचना की थी जिसे स्वीकृति मिल गयी है. पूर्व पार्षद के विरुद्ध महिला थाना में एफआइआर दर्ज हुआ है, जिसमें दहेज प्रताड़ना व दूसरी शादी रचाने का आरोप है.
Advertisement
पूर्व पार्षद सचिन मिश्रा के खिलाफ कोर्ट से वारंट, तलाश में छापेमारी
देवघर :पूर्व पार्षद सचिन चरण मिश्रा के विरुद्ध महिला थाना की पुलिस ने कोर्ट से वारंट ले ली है व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है. आइओ ने कोर्ट से आरोपित के विरुद्ध वारंट की याचना की थी जिसे स्वीकृति मिल गयी है. पूर्व पार्षद के विरुद्ध महिला थाना में एफआइआर दर्ज हुआ […]
इसके पहले आरोपित को 24 जुलाई व 26 जुलाई को नोटिस देकर थाना बुलाया गया था, जहां पर कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिये थे. इधर, केस की सूचक ने एक आवेदन कोर्ट में दी है जिसमें साफ तौर पर कहा है कि आरोपित जो उनके पति हैं, उनके द्वारा उन्हें व उनके गवाहों को भयभीत किया जा रहा है.
आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो केस की सूचक, इनकी दो साल की बच्ची व गवाहों की जान को खतरा है. केस की सूचक के मोबाइल का सिम भी आरोपित ने ले लिया है व घृणित मैसेज भेज कर समाज में गलत मैसेज फैला रहे हैं. मालूम हो कि पूर्व पार्षद के विरुद्ध महिला थाना में कांड संख्या 22/2019 दर्ज है जिसमें भादवि की धारा 323, 498 ए, 494, 504, 34 तथा दहेज उत्पीड़न की धारा 3/4 लगायी गयी है.
यह मुकदमा सचिन चरण मिश्रा की पत्नी चांदनी मिश्रा के बयान पर दर्ज हुआ है. कहा है कि उनकी शादी सचिन चरण मिश्रा से हुई थी व दांपत्य जीवन के दौरान एक पुत्री भी पैदा हुई है. इधर, दहेज के चलते प्रताड़ित किया गया व दूसरी शादी रचा ली है. केस 24 जुलाई को ही दर्ज हुआ है, लेकिन आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है. वारंट 10 सितंबर 2019 तक वैध रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement