श्रावणी मेले का 23वां दिन. 1.28 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण
Advertisement
सावन की फुहार में बढ़ते रहे कदम झूमते हुए बाबाधाम पहुंचे कांवरिये
श्रावणी मेले का 23वां दिन. 1.28 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण देवघर :श्रावणी मेले के 23वें दिन मौसम की मेहरबानी से कांवरियों को काफी राहत मिली. दिन भर झमाझम बारिश होती रही. इससे कांवरियों के कदम तेजी से बढ़ रहे. कांवरिया पथ से लेकर शिवगंगा घाट तक पूरे रास्ते में कांवरियों की अच्छी खासी भीड़ […]
देवघर :श्रावणी मेले के 23वें दिन मौसम की मेहरबानी से कांवरियों को काफी राहत मिली. दिन भर झमाझम बारिश होती रही. इससे कांवरियों के कदम तेजी से बढ़ रहे. कांवरिया पथ से लेकर शिवगंगा घाट तक पूरे रास्ते में कांवरियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. बरसात का आनंद लेते हुए कांवरिये बोल बम का जायकारा लगाते हुए बाबा मंदिर से जलार्पण कर बाहर निकल रहे थे. मौसम में ठंडक से कांवरियों आराम से बाबाधाम पहुंच रहे थे.
इससे पहले गुरुवार को मंदिर का पट अपने निर्धारित समय पर खुलने के उपरांत के परंपरा अनुसार कांचा जल पूजा के बाद बाबा भोले नाथ की सरदारी पूजा हुई. वर्ही सुबह करीब साढ़े चार बजे से आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ हुआ. पट खुलने से पहले कतार बरमसिया चौक के पार तक पहुंच गयी थी. वहीं जलार्पण प्रारंभ होते ही करीब नौ बजे दिन में कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी.
कांवरियों के आगमन की संख्या में तेजी होने के वजह से शाम सात बजे तक बीएड कॉलेज से ही कतार संचालित किया जा रहा था. गुरुवार को 1.30 लाख कांवरियों ने कामनालिंग बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगल कामना की. वहीं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से भी साढ़े चार हजार से अधिक कांवरियों ने जलार्पण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement