चकाई मोड़ एटीएम से 51 लाख गायब होने का मामला
देवघर :एसबीआइ के जसीडीह चकाई मोड़ स्थित एटीएम में बिना छेड़छाड़ व लॉक तोड़े बगैर 51 लाख 14 हजार 500 रुपये गायब करने के मामले में जसीडीह थाने की पुलिस टीम मंगलवार की रात 11:30 बजे तीनों आरोपित बैंक कर्मियों के घर छापेमारी करने पहुंची. यहां नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से छापेमारी टीम पहले एसबीआइ के कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल (सीएसी) के वरीय सहायक चंद्रशेखर सुधांशु के बाइपास रोड पुरनदाहा के समीप आवास में पहुंची.
वहां अपार्टमेंट के गार्ड से पता चला कि सुधांशु ने एक अगस्त को ही फ्लैट खाली कर दिया है. इसके बाद छापेमारी टीम कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल (सीएसी) के डिप्टी मैनेजर संजय कुमार केसरी की तालाश में उनके श्रीकांत रोड बेलाबगान आवास व जलसार रोड स्थित आवास की खोजबीन के लिये निकली.
छापेमारी टीम संजय के दोनों आवास का पता नहीं कर सकी. अंत में छापेमारी टीम ने सीएसी के सहायक मैनेजर वृंदा प्रसाद के हनुमंती काशी आनंद भवन आवास को खोजने के लिये पूरे इलाके में छान मारा. किंतु वृंदा के घर का भी उनलोगों को पता नहीं चल सका. ऐसे में छापेमारी टीम बिना कोई सफलता के ही खाली हाथ वापस लौट गयी.
छापेमारी टीम में कांड के आइओ जसीडीह थाने के एसआइ राम प्रसाद मिश्रा, एएसआइ प्रदीप सिंह, रामानंद सिंह के अलावे सशस्त्र पुलिस शामिल थी. सहयोग में नगर थाने के एएसआइ बीके मंडल गश्तीदल के साथ मौके पर थे. एटीएम से रुपये गायब होने को लेकर कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल (सीएसी) के डिप्टी मैनेजर संजय कुमार केसरी, सहायक मैनेजर वृंदा प्रसाद व वरीय सहायक चंद्रशेखर सुधांशु के खिलाफ सेल के इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने एफआइआर जसीडीह थाने में दर्ज कराया है. मामले में एसबीआइ प्रबंधन ने आंतरिक जांच-पड़ताल की है.
आठ जुलाई को उक्त एटीएम में 5567000 रुपया था. दूसरे दिन एक ग्राहक ने 500 रुपये की निकासी की थी. नौ जुलाई से ही तकनीकी कारणों से एटीएम आउट ऑफ आर्डर हो गया, जो 30 जुलाई तक रहा. 30 जुलाई को एटीएम ठीक कराया गया. कैश वेरिफिकेशन कराने पर उक्त एटीएम में मात्र 452000 रुपया ही पाया गया. पता चला कि 5114500 रुपया एटीएम से गायब है.