आशीष कुंदन , देवघर : एसबीआइ के जसीडीह चकाई मोड़ स्थित एटीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ, न ही लॉक तोड़ा गया और 51 लाख 14 हजार 500 रुपये गायब कर दिया गया. रुपये गायब करने का शक आउटसोर्सिंग इंजीनियर पर जा रहा है. मामले में एसबीआइ प्रबंधन ने आंतरिक जांच-पड़ताल की. जांच-पड़ताल में पाया कि बड़ी साजिश के तहत देश में ऐसी पहली घटना को अंजाम दिया गया है.
Advertisement
एसबीआइ एटीएम से 51 लाख गायब, तीन अधिकारी सस्पेंड
आशीष कुंदन , देवघर : एसबीआइ के जसीडीह चकाई मोड़ स्थित एटीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ, न ही लॉक तोड़ा गया और 51 लाख 14 हजार 500 रुपये गायब कर दिया गया. रुपये गायब करने का शक आउटसोर्सिंग इंजीनियर पर जा रहा है. मामले में एसबीआइ प्रबंधन ने आंतरिक जांच-पड़ताल की. जांच-पड़ताल में पाया […]
सूत्र बताते हैं कि बैंक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल (सीएसी) के डिप्टी मैनेजर संजय कुमार केसरी, सहायक मैनेजर वृंदा प्रसाद व वरीय सहायक चंद्रशेखर सुधांशु को दोषी पाकर निलंबित कर दिया है. हालांकि इन तीनों अधिकारियों के निलंबन की पुष्टि एसबीआइ के कोई अधिकारी नहीं कर रहे हैं.
जसीडीह थाने में दी लिखित शिकायत : मामले को लेकर एसबीआइ कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल के इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने एफआइआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत जसीडीह थाने में दे दी है.
इनकी शिकायत पर जसीडीह थाना प्रभारी द्वारा भादवि की धारा 409, 420 के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. मामले में जिक्र है कि अाठ जुलाई को उक्त एटीएम में 55 लाख 67 हजार रुपये थे. दूसरे दिन एक ग्राहक ने 500 रुपये की निकासी की थी.
नौ जुलाई से ही तकनीकी कारणों से एटीएम आउट ऑफ आर्डर हो गया, जो 30 जुलाई तक रहा. 30 जुलाई को एटीएम ठीक कराया गया. कैश वेरिफिकेशन कराने पर उक्त एटीएम में मात्र 4 लाख 52 हजार रुपये ही पाये गये. पता चला कि 51 लाख 14 हजार 500 रुपया एटीएम से गायब है.
एसबीआइ एटीएम से मशीन में कोई छेड़छाड़ नहीं है और लॉक भी नहीं टूटा है. कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल एटीएम कैश का प्रबंधन देखता है. इसके तहत कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल (सीएसी) के डिप्टी मैनेजर संजय कुमार केसरी, सहायक मैनेजर वृंदा प्रसाद व वरीय सहायक चंद्रशेखर सुधांशु पासवर्ड के ज्वाइंट कस्टोडियन हैं.
एटीएम में कैश डलवाने की जिम्मेवारी इनलोगों की ही है. ऐसे में बड़ी रकम गायब करने में बड़ी साजिश प्रतीत होता है. समाचार लिखे जाने तक एसबीआइ प्रबंधन सहित जसीडीह थाने की पुलिस अपने-अपने स्तर से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
चकाई मोड़ की एटीएम में खराबी की वजह से 20 दिनों से काम नहीं कर रहा था. 30 जुलाई को आउटसोर्सिंग के इंजीनियर ने एटीएम को ठीक किया. इंजीनियर की सूचना पर बैंक प्रबंधन से टीम कैश मिलान करने गयी. इंजीनियर की मौजूदगी में उसमें पहले से डाले गये 55 लाख रुपये में 51 लाख रुपये गायब मिले.
बैंक ने थाने में लिखित शिकायत दे दी है. पूरे जुलाई माह का सीसीटीवी फुटेज बैंक अपने स्तर से जांच कर रही है. साथ ही बैंक के जिम्मेवार तीन अधिकारियों को दायित्व से हटाकर प्रबंधन आंतरिक जांच कर रही है. दोषी बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
– पंकज कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआइ देवघर .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement